किरन्दुल : लौहनगरी किरन्दुल में रामजन्मोत्सव समिति द्वारा हिंदू नववर्ष का स्वागत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।जिसमें समिति द्वारा रामनवमीं के सुअवसर पर रविवार शाम 04 बजे भव्य स्कूटी एवं बाइक रैली निकाली गई।बता दें रैली श्री राघव मंदिर से प्रारंभ होकर मैन मार्केट,बंगाली कैम्प रामपुर कैम्प,गांधीनगर बैंक चौक होते हुए सम्पूर्ण नगर भ्रमण कर वापस श्री राघव मंदिर परिसर में समापन हुई।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन
इस बीच श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाकर सम्पूर्ण वातारण को भक्तिमय कर दिया।जिसमें सैकड़ों बाईक व स्कूटी सवार भगवा ध्वज और भगवा वस्त्र से सुसज्जित रैली जिस स्थान से गुजरी लोग मंत्र मुग्ध होकर देखते रह गये।इस दौरान विभिन्न स्थानों में पुष्प वर्षा एवं जलपान से रैली का स्वागत किया।इस रैली में हज़ारों की संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़े : नियद नेल्लानार योजना : नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पुवर्ती में लगा सुविधा शिविर



Comments