फोन से कैसें करें अंडरवाटर फोटोग्राफी,जानिए

फोन से कैसें करें अंडरवाटर फोटोग्राफी,जानिए

आज के समय लोग कैमरा के बजाय Smartphone से फोटो खींचना पसंद करते हैं, क्योंकि वे हैंडी होने के साथ-साथ बेहतरीन ऑप्शन के साथ आते हैं। कुछ महंगे फोन ऐसे भी हैं, जो पानी के अंदर भी फोटोग्राफी करने में मददगार होते हैं।हालांकि ऐसा सिर्फ महंगे वॉटरप्रूफ कैमरों वाले फोन में किया जा सकता है।मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने सामान्य स्मार्टफोन से भी शानदार अंडरवाटर तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं, भले ही उसमें इनबिल्ट वॉटरप्रूफिंग न हो। आइए इसके बारे में जानते हैं।

वॉटरप्रूफ पाउच का उपयोग करें

अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है, तो उसे पानी में बचाने के लिए आप हाई क्वालिटी वॉटरप्रूफ पाउच या केस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ये पाउच IPX8-सर्टिफाइड हो, ताकि आसानी से पानी में उपयोग किया जा सके। इसके अलावा ट्रांसपेरेंट और टच-सेंसिटिव मटेरियल वाले पाउच चुनें ताकि आप पानी के अंदर भी स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका पाउच सुरक्षित लॉकिंग सिस्टम के साथ आता हो ताकि पानी फोन के अंदर न जाए।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन 

कैमरा सेटिंग्स पहले से करें एडजस्ट

पानी के अंदर टचस्क्रीन ठीक से काम नहीं करती, इसलिए पहले से कैमरा सेटिंग्स को एडजस्ट करें। अगर आपके फोन में अंडरवॉटर या मैनुअल मोड है तो इसे ऑन करें। व्हाइट बैलेंस सेट करें, ताकि पानी के नीले-हरे रंग का प्रभाव कम हो। इसके अलावा ब्राइटनेस बढ़ाएं, जिससे पिक्चर ज्यादा क्लियर हो।

नेचुरल लाइट का करें इस्तेमाल

बेहतरीन और जीवंत तस्वीरों के लिए रोशनी जरूरी होती है। ऐसे में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच फोटो खींचें, जब सूरज की रोशनी सबसे अच्छी होती है। फ्लैश का उपयोग न करें, क्योंकि यह वॉटर पार्टिकल से टकराकर फोटो को धुंधला बना सकता है।

बर्स्ट मोड का उपयोग करें

बता दें कि पानी की हलचल से फोटो धुंधली हो सकती है। ऐसे में फोन को दोनों हाथों से पकड़ें और पाउच के अंदर स्थिर रखें। बर्स्ट मोड का उपयोग करें, जिससे एक साथ कई शॉट्स लिए जा सकें और बेस्ट फोटो चुनी जा सके। अंडरवॉटर फोटोग्राफी को और भी दिलचस्प बनाने के लिए अलग-अलग एंगल ट्राई करें।

उपयोग के बाद फोन को ठीक से सुखाएं

भले ही आपने वॉटरप्रूफ पाउच का उपयोग किया हो, फिर भी नमी फोन में घुस सकती है। फोन को पाउच से निकालने से पहले सूखे कपड़े से पोंछें। चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक में नमी न हो, इसलिए इसे अच्छी तरह चेक करें। पाउच को पूरी तरह सूखने दें, फिर स्टोर करें, ताकि इसे फिर से इस्तेमाल किया जा सके।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments