दंतेवाड़ा : सुशासन तिहार 2025’’ को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र ( एनआईसी) द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। जिसमें ’’ सुशासन तिहार 2025’’ से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी। एनआईसी द्वारा इसका यूजर मैनुअल भी बनाया जा रहा है जो पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।सुशासन तिहार में आवेदक द्वारा दिये जाने वाले प्रत्येक आवेदन का चौदह अंकों का एक क्रमांक होगा, जिसके पहले दो डिजिट 25 वर्ष को इंगित करते हैं, तीसरा डिजिट आवेदन के मोड का रहेगा, जो स्वतः जनरेट हो जाएगा, जैसे- आवेदन ऑनलाईन, ऑफलाईन, नगरीय, ग्रामीण इत्यादि हेतु होगा, उसके बाद छ अंको का लोकेलिटी कोड होगा, जिसकी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है. अंतिम पांच अंक आवेदन के क्रमांक होंगे।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बहुमत को तरसाना है,लड़ाकर उन्हें सत्ता पाना हैं
आवेदकों द्वारा मंगाए जाने वाले खाली आवेदन पत्र के प्रारूप को सभी ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके लिए आवेदन पत्र का प्रारूप जिलेवार, विकासखण्डवार, ग्राम पंचायतवार, ग्राम वार, नगरीय निकायवार कोड सहित डाउनलोड किया जा सकता है, जिसे प्रिंट कराकर उपलब्ध करा दिया जावेगा। ग्राम वार, नगरीय निकायवार वार्ड सहित लोकेलिटी कोडवार जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसे आवश्यकतानुसार उपयोग में लाया जा सकता है। जो आवेदन पत्र समाधान पेटी में आएंगे, उनकी पोर्टल में प्रविष्टि करते समय आवेदन क्रमांक स्वतः जनरेट हो जाएंगे। इस पोर्टल पर जिलों से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे समाधान शिविरों की तिथि इत्यादि अपलोड करने की सुविधा भी रहेगी।
Comments