डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी,24 घंटे में फैसला नहीं बदला तो लगाएंगे 50% टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी,24 घंटे में फैसला नहीं बदला तो लगाएंगे 50% टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमेरिकी सामान पर लगाए गए 34 प्रतिशत टैरिफ को नहीं हटाया, तो अमेरिका चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा.ट्रंप ने चीन को इस फैसले के लिए 8 अप्रैल तक का समय दिया है.

ट्रंप का कहना है कि अगर चीन अपना टैरिफ वापस नहीं लेता, तो अमेरिका न सिर्फ भारी टैरिफ लगाएगा, बल्कि चीन के साथ सभी बातचीत भी बंद कर देगा. दरअसल अमेरिका ने कुछ चीनी सामानों पर टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगा दिया. इसी बात से ट्रंप नाराज हो गए हैं.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –वक्फ संसोधन करेगा भारतीय राजनीति का शोधन 

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में चीन पर जमकर हमला बोला है. ट्रंप ने कहा, "चीन पहले से ही बहुत ज्यादा टैरिफ लगा चुका है. ऐसे में अब और टैक्स लगाना ठीक नहीं है. अगर कोई भी देश अमेरिका पर ज्यादा टैक्स लगाकर जवाब देता है, तो उसे तुरंत और भी बड़े टैक्स का सामना करना पड़ेगा."

'चीन अपना टैरिफ वापस ले'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर चीन 8 अप्रैल 2025 तक अपने व्यापार में की गई गड़बड़ियों और 34% टैरिफ की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेता, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50% और टैक्स लगा देगा. इसके साथ ही चीन के साथ चल रही सभी बातचीत और बैठकें भी बंद कर दी जाएंगी.

ट्रंप ने अपनी टैरिफ वाली नीति का बचाव करते हुए कहा कि दुनिया के कई देश अमेरिका से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अब बातचीत के लिए एक सही तरीका तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कई देशों ने अमेरिका के साथ व्यापार में गलत तरीके से पेश आया है. अब यह रवैया बदलना होगा, खासकर चीन को अपना बर्ताव ठीक करना पड़ेगा.

चीन ने लगाए थे गंभीर आरोप

चीन ने सोमवार को आरोप लगाया कि अमेरिका टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका जो कर रहा है, वह अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है. यह एकतरफा फैसला, अपने उद्योगों को बचाने की कोशिश और आर्थिक दबाव बनाने जैसा है. लिन ने यह भी कहा कि अमेरिका के इन नए टैक्स की वजह से दुनियाभर की चीजों के बनने और पहुंचने की प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ा है. इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़े  : चंद्र की बदली चाल से इन राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार,पढ़े लव राशिफल






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments