जैसे-जैसे दिन बीत रहा है वैसे-वैसे सलमान खान की 'सिकंदर' का हाल बेहाल होता ही नजर आ रहा है. ईद के मौके पर रिलीज हुई एआर मुरुगदास की इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके है.
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रेंगते हुए चल रही है. वहीं बीते दिनों सलमान खान की इस फिल्म ने फाइनली 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. अमूनन बड़े स्टार्स की फिल्में महज 3 दिन के अंदर ही इतनी कमाई कर लेती हैं. खुद सलमान खान की कई फिल्मों ने रिलीज होने के शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार किया है लेकिन 'सिकंदर' में वो बात नजर नहीं आ रही है. बात की जाए 'सिकंदर' के नवें दिन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की तो आंकड़े और भी दिल दुखाने वाले हैं.
नवें दिन कितनीहुई 'सिकंदर' की कमाई?
बता दें कि सलमान खान की 'सिकंदर' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी, वहीं ईद के मौके पर इसकी कमाई में थोड़ी बहुत ही उछाल देखने को मिली. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी होने में 'सिकंदर' ने कुल 8 दिन लगा दिए. अब 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी भी सामने आ चुकी है. Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' ने 9वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से अब तक सिकंदर ने 104.25 करोड़ कमा लिए हैं.
बजरंगी भाईजान 2 को लेकर आई बड़ी अपडेट
एक ओर जहां 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर डूबती दिख रही हैं. दूसरी ओर सलमान खान से जुड़ी एक लेटेस्ट न्यूज को सुनकर फैंस ने राहत की सांस ली है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि सलमान खान ने हाल ही में वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है. बता दें कि वी. विजयेंद्र प्रसाद, सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के राइटर हैं. इसी के साथ ये खबर आग की तरह फैली है कि सलमान खान जल्द ही 'बजरंगी भाईजान 2' से जुड़ी कोई तगड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े : नगर पालिका को मिली 2 करोड़ 60 लाख की सैद्वांतिक स्वीकृति
Comments