दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिले में सुशासन तिहार-2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को सुशासन तिहार तीन चरणों के अभियान के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार यह तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं जनसंवाद को सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।अतः समस्त विभाग ’’सुशासन तिहार 2025’’ के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। ताकि आयोजित होने वाले शिविरों में ही लोगों को उनकी मांगों और समस्याओं का उचित समाधान मिले।कलेक्टर ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और सुशासन तिहार को जिले में नागरिकों का शासन के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ करने का एक ऐतिहासिक अवसर बनाने का निर्देश देते हुए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने को कहा। मालूम हो कि प्रत्येक समाधान शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राही मूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे।
खंड स्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। सुशासन तिहार 2025 के माध्यम से अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करेंगे।इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों की संख्या, उनके ’’लेआउट’’ सुरक्षा, अनुमति पत्रक, विषयक जानकारी, सामिलान खाता बटांकन, भू-राजस्व अभिलेखों में जाति सुधार तथा जाति प्रमाण पत्र जारी करने, आरएमएसए के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, आस्था किरंदुल की प्रगति, 70 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने, जिले के सभी औषधालय में पेयजल हेतु सोलर ड्यूल पंप लगवाने, ई-श्रम पोर्टल में प्रदेश के असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुरूप पंजीयन शत प्रतिशत पंजीयन कराने, सामूहिक उद्वहन सिंचाई की प्रगति जैसे अन्य समय सीमा के मुद्दों पर कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments