अनोखी चोरी की घटना : 2.45 लाख की चोरी कर छोड़ गया लेटर, दर्द भरी कहानी सुन हो जाएंगे भावुक

अनोखी चोरी की घटना : 2.45 लाख की चोरी कर छोड़ गया लेटर, दर्द भरी कहानी सुन हो जाएंगे भावुक

अनोखी चोरी की घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की है. जहां एक व्यक्ति ने एक दुकान से 2.45 लाख रुपये चुरा लिए. फिर रामनवमी के दिन चोरी करने एक माफीनामा छोड़ दिया. जिसमें उसने चोरी की रकम छह महीने के भीतर लौटा देने का वादा किया है. चोर ने पत्र में लिखा, “अभी मेरे लिए पैसे चुराना बहुत जरूरी है.” पुलिस ने यह जानकारी दी.

कर्च में दबा था चोर, पत्र में सुनाई दर्द भरी कहानी
पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शख्स ने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और लेनदारों द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण उसने ऐसा किया है. कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक अरशद खान ने बताया कि चोरी की यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात इस थाना क्षेत्र के जमींदार मोहल्ला में जुजर अली बोहरा की दुकान में हुई. उन्होंने बताया कि चोर अपने पीछे एक टाइप किया हुआ पत्र छोड़ गया, जिसमें उसने दुकानदार को भाई बताया.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कुउद्देश्य वाली पूजा से नही मिलती महादेव की कृपा  

दुकानदार ने चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी
सहायक उपनिरीक्षक ने कहा, “दुकानदार ने हमें बताया कि उसने एक बैग में 2.84 लाख रुपये रखे थे, जिनमें से लगभग 2.45 लाख रुपये चोरी हो गए, जबकि 38,000 रुपये रह गए. पत्र में चोर ने उस कृत्य के लिए माफी मांगी है, जो उसने रामनवमी पर किया था.”

चोर में लेटर में क्या लिखा?
पुलिस अधिकारी ने बताया, “चोर ने पत्र में लिखा कि वह पड़ोस में रहता है. उसने यह दावा भी किया है कि उस पर बहुत कर्ज है और लेनदार रोजाना उससे तकादा करते हैं. उसने लिखा कि वह चोरी का सहारा नहीं लेना चाहता था लेकिन उसके पास कोई विकल्प नहीं था.” पुलिस ने बताया, “चोर ने दावा किया है कि उसने केवल वही लिया है जो उसे चाहिए था जबकि बाकी बैग में ही छोड़ दिया. उसने छह महीने में पैसे लौटाने का वादा किया है और कहा है कि दुकानदार उसे पुलिस को सौंपने के लिए स्वतंत्र है.

ये भी पढ़े : पुराने से कितना अलग है नया Waqf कानून, कैसे होगा लागू? जानिए क्या कहता है नियम






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments