किआ ने नई EV6 को भारत में किया लॉन्‍च

किआ ने नई EV6 को भारत में किया लॉन्‍च

 साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। किआ की ओर से 26 March 2025 को अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV6 के नए वर्जन को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर नए वर्जन को लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

नई Kia EV6 हुई लॉन्‍च

किआ की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia EV6 के नए वर्जन को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से पुराने वर्जन के मुकाबले कुछ बदलावों के साथ इसे लॉन्‍च किया गया है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कुउद्देश्य वाली पूजा से नही मिलती महादेव की कृपा  

क्‍या हुए बदलाव

नई EV6 में कई बदलावों को किया गया है। पुराने वर्जन के मुकाबले इसकी लंबाई, फ्रंट को बढ़ाया गया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन वाली हेडलाइट और बंपर को दिया गया है। साथ ही नई एसयूवी में पहले से ज्‍यादा बड़ी बैटरी को दिया गया है, जिससे इसकी रेंज में बढ़ोतरी हो गई है।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

नई Kia EV6 में 84 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 663 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें ड्यूल मोटर ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम दिया गया है जिससे इसे 325 पीएस की पावर और 605 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। 15 मिनट के चार्ज के बाद इसे 343 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कैसे हैं फीचर्स

नई किआ EV6 में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, सीक्‍वेंशनल इंडीकेटर्स, 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डबल डी कट स्‍टेयरिंग व्‍हील, डिजिटल रियर व्‍यू मिरर, अपडेटिड हेड्स-अप डिस्‍प्‍ले, 12.3 इंच कर्व्‍ड पैनोरमिक डिस्‍प्‍ले, वायरलेस एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, 15 वाट का वायरलेस फोन चार्जर, रिमोर्ट पार्किंग असिस्‍ट, ओटीए अपडेट, 360 डिग्री कैमरा और Level-2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया गया है। एसयूवी को Snow-White Pearl, Aurora Black Pearl, Wolf Grey, Runway Red औश्र Yacht Blue Matte जैसे रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया गया है।  

कितनी है कीमत

Kia EV6 को 65.9 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी को सिर्फ GT Line वेरिएंट में ही ऑफर किया गया है। इसके पहले इस एसयूवी को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में 17 जनवरी 2025 को पेश किया गया था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments