चिलचिलाती धूप के कारण चेहरे में टैनिंग के साथ-साथ हमारे हाथ भी काले होने लगते हैं. जिसके कारण हम पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई असर नहीं दिखता है. धूप में रहने के कारण हाथ में कालेपन की परत जम जाती है जिसे देखकर बहुत खराब महसूस होता है. ऐसे में अगर आप अपने हाथ की टैनिंग हटाना चाहते हैं, तो आज ही अच्छे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहें हैं.
दही, बेसन और नींबू के रस का पेस्ट लगाएं
हाथों की टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए ये पेस्ट सबसे मददगार है. इसके लिए आप नींबू, बेसन और दही को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे अपने हाथों में लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें. जब ये अच्छे से सूख जाए, तो आप अपने हाथ को ठंडे पानी से धो लें. इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा होता है, जिसे देख आप भी रह जाएंगे दंग.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
शहद और हल्दी लगाएं
हाथों में जमी काली परत को दूर करने के लिए हल्दी और शहद को लगा सकते हैं. ये टैनिंग को हटाने के साथ-साथ आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखती है. इसके इस्तेमाल करने के लिए आप 4 चम्मच शहद और 2 चम्मच हल्दी को मिलाकर अपने हाथों में अच्छे से लगाकर 20 मिनट बाद पानी से धो लें.
नारियल तेल में कॉफी मिलाकर लगाएं
टैनिंग को कम करने और स्किन को साफ बनाने के लिए आप अपने हाथों में नारियल तेल में कॉफी मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए आप इस पेस्ट को बनाकर अपने काले जमे परत पर 20 मिनट लगाकर रहने दें. फिर इसे पानी से धोकर साफ कर लें. अच्छा रिजल्ट देखने के लिए इसका इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 से 3 बार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़े : ये हरा पत्ता है कई रोगों का नाशक,फायदे जान आप भी हो जायेंगे हैरान
Comments