खरसिया : जनपद पंचायत खरसिया में अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में आज विभिन्न विभागों का बंटवारा हुआ और सभापतियों का निर्वाचन संपन्न हुआ l जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के लिए पदेन सभापति, जनपद पंचायत की अध्यक्ष रामकुमारी राठिया , शिक्षा विभाग के पदेन सभापति जनपद के उपाध्यक्ष डॉ हितेश गवेल सहित कृषि विभाग के सभापति के रूप में उर्मिला संतोष राठिया, संचार एवं संकर्म विभाग के लिए प्यास, पुष्पा मुन्ना पटेल, और सहकारिता उद्योग विभाग के लिए शांति महिपाल पंकज का निर्विरोध निर्वाचन हुआ साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कक्ष का भी जनपद के सभी जनपद सदस्यों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन पटेल सहित जनपद के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में शुभारंभ पूजन करके किया गया ll
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
Comments