दंतेवाड़ा : 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 09 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर भाजपा नेता व तत्कालीन दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी सहित 4 जवानों की हत्या की थी | श्यामगिरी ब्लास्ट में विधायक भीमा मंडावी सहित 4 जवानों की शहादत को 06 साल पूरे हो गए हैं। दूसरी पुण्यतिथि पर भीमा मंडावी के गृहग्राम गदापाल में भीमा मंडावी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।प्रतिमा स्थापना के बाद से प्रतिवर्ष परिवार,भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा ग्रामीण शहीद विधायक भीमा मंडावी के बलिदान दिवस पर ग्राम गदापाल पहुंच उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते है |
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी जो शहीद विधायक भीमा मंडावी की पत्नी है वे कहती है कि उन्होंने अपने पीछे कई सारे सपने छोड़े हैं। वे क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। उनके सपनों को हम सब कर्तव्य के साथ पूरा करने हेतु प्रयासरत है | विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी फिलहाल दिल्ली प्रवास पर है उन्होंने भी स्व विधायक भीमा मंडावी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की | भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने भी स्व विधायक भीमा मंडावी के पुण्यतिथि पर गृह ग्राम गदापाल पहुंच उनकी प्रतिमा पर एवं शहीद जवानो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी |
Comments