धान घोटाले मामलें में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के तीखे तेवर

धान घोटाले मामलें में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के तीखे तेवर

रायगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ समेत अन्य जिलों में कलेक्टर के आदेश पर अपेक्स बैंक नोडल और ब्रांच मैनेजरों ने धान घोटाले पर एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन रायगढ़ में अलग नियम है। यहां पर अपेक्स बैंक नोडल ने कलेक्टर के आदेश वाली फाइल लौटा दी। इस वजह से टेंडा नवापारा और केशला 100 की एफआईआर नहीं हो सकी है। पड़ोसी जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में हरदी और बोहराबहाल धान खरीदी केंद्रों में लाखों का गबन प्रमाणित हुआ। वहां कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर अपेक्स बैंक के नोडल और ब्रांच मैनेजर ने जिम्मेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन रायगढ़ जिले में टेंडा नवापारा और केशला 100 समितियों की फाइल अपेक्स बैंक के नोडल ने लौटा दी।

सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर ने नोडल पंकज सोढ़ी को डांट लगाई है। कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करने की वजह से कार्रवाई में देरी हुई जबकि धान उपार्जन और भुगतान का पूरा काम अपेक्स बैंक के माध्यम से ही होता है। तमनार प्रबंधक समेत चार पर पहले ही अपराध दर्ज किया जा चुका है। इसके बाद तिउर में 8955 क्विंटल (कीमत 2.77 करोड़) पर प्रबंधक तिहारु जायसवाल और ऑपरेटर सूरज जायसवाल के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। इसके बाद टेंडा नवापारा और केशला 100 में धान की कमी पर अपराध दर्ज करने का आदेश है। घरघोड़ा के टेंडा नवापारा में 2,27,65,260 रुपए की गड़बड़ी पर हुई है। यहां 7159 क्विं. धान, नया बारदाना 4108, मिलर्स बारदाना 426 और पीडीएस बारदाना 1854 की अनियमितता की गई। टेंडा नवापारा के सहायक समिति प्रबंधक मनोज गुप्ता, मुकेश यादव कंप्यूटर ऑपरेटर और दिलीप राठिया भृत्य को दोषी पाया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

इसी तरह केशला100 में भी 1554 क्विं. धान, नया बारदाना 543 और पुराना बारदाना 21 नग का गबन किया गया है। इसकी कुल कीमत 48,67,881 रुपए होती है। प्रभारी प्रबंधक गोकुलानंद पंडा, कंप्यूटर ऑपरेटर लालकुमार सिदार और खरीदी प्रभारी खेमराज शर्मा को दोषी पाया गया है। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश कलेक्टर ने दिया था। 

अब कह रहे करेंगे एफआईआर

सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के तीखे तेवर देखकर अपेक्स बैंक के नोडल भी सकते में आ गए हैं। कई दिनों तक अपर कलेक्टर के पास फाइल पड़ी हुई है। एफआईआर में देरी की वजह से दोषी खुले घूम रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि अपेक्स बैंक की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है।

ये भी पढ़े : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,व्यापम ने निकाली बम्पर भर्ती,जानें कैसे करें आवेदन?






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments