भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

डौडी लोहारा : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर ओसवाल भवन सदर लाइन मे स्थित उपाश्रय डौडी लोहारा में 9 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति राजनंदगांव के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के 18 से 60 वर्ष के महिला ,पुरूष युवक व युवतियां ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इन रक्तदाताओं को नगर व छत्तीसगढ़ राज्य के सेवाभावी संस्था भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति व सर्व फाउंडेशन की ओर से  विशेष प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया इन  एकत्रित रक्त का उपयोग किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी भी अस्पताल द्वारा डॉक्टर के पर्ची के आधार पर निर्धारित आवश्यक शुल्क प्रदान कर लिया जा सकता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

कल आयोजित इस कैंप में विशेष रूप से जयकरण,संयम,शीतल पारख,लोकेश भंसाली, भाविशी लोढ़ा ,जय लोढ़ा,अक्षत ,ऋषि ,अंकुश ,श्रेयांश ,हर्षित धीरज लोढ़ा ,अंकु भंसाली,निलेश जोशी व समाज के बहुत  से ऊर्जावान नवयुवकों ने  सहयोग प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया समिति ने समस्त रक्त दाताओं को और जिन्होंने इस आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वालों को विशेष साधुवाद दिया है.

ये भी पढ़े : वर्ष 2012 में प्रभारी मंत्री गरियाबंद जिला पून्नूराम मोहिले जी की घोषणा पर आज तक अमल नही ,भाजपा का देवतुल्य कार्यकर्ताओं हो रहे परेशान









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments