डौंडीलोहारा : आज राष्ट्रगान समिति डौंडीलोहारा द्वारा पुराने बस स्टैंड पर स्थित अटल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला में रामनवमी के दिन बेहद ही ज़्यादा दुखद अमानवीय घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है यह मानवता को कलंकित करने वाला सभ्य समाज को गहरा आघात पहुंचने वाला कृत्य है ऐसे अपराधियों की सामाज में कोई जगह नहीं है, रेप और हत्या तो इंसानियत पर काला धब्बा है इस तरह के लोग इंसान के भेष में घुम रहे लोग है जो असल में ये राक्षस है हैवान है इनको अपनी हवस में ना इनको 6 वर्षीय की बच्ची दिखती हैं ना ही 80 वर्ष की वृद्धा इस तरह के लोगों सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिये .ऐसे आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन कर जल्द जल्द सजा दिलवाकर इस हैवान को फांसी दी जाये इन्हीं भावनाओं के साथ वहां उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी स्वमेव उपस्थिति दी
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
मानद डॉक्टर साहसी ने अपने शब्दों से इन भावनाओं को व्यक्त किया ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हुये उपस्थित सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर 02 मिनट के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए आज के इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नगर पंचायत डौंडीलोहारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निवेद्र सिंह टेकाम मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा नगर उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय पार्षद सुभद्रा टांडेकर ,पार्षद श्रीमती सूर्यकला देवी पार्षद श्री राजेंद्र कुमार निषाद धर्मेंद्र निषाद मोहन निषाद बलराम गुप्ता पलाश गुप्ता संदीप जैन प्यारेलाल निषाद भगवानी निषाद और बहुत से नागरिक उपस्थित थे.
Comments