किरन्दुल : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर किरंदुल मण्डल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गुरुवार दोपहर 01 बजे विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और पार्टी के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाना था।कार्यक्रम में यूपी बिहार समाज,साहू समाज, उत्कल समाज,सिक्ख समाज,तेलुगु समाज,स्थानीय आदिवासी,व्यापारी, युवा और महिला समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया।भाजपा मण्डल किरंदुल के अध्यक्ष विजय सोढ़ी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का लक्ष्य "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के सिद्धांत को मजबूत करना है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, और आदिवासी कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।उक्त चर्चा के दौरान विभिन्न समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
विशेष रूप से स्थानीय आदिवासी समुदाय ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की मांग रखी,जिस पर भाजपा नेताओं ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवाओं ने रोजगार के अवसरों और कौशल विकास पर जोर दिया, जबकि महिलाओं ने सुरक्षा और स्वरोजगार योजनाओं पर चर्चा की।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि किरंदुल जैसे क्षेत्रों में समुदायों के बीच संवाद स्थापित करना पार्टी की प्राथमिकता है।उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार की नीतियों का लाभ उठाएं और क्षेत्र के विकास में सहयोग करें।उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, भाजपा मंडल किरंदुल के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता,भारतीय मजदूर संघ के सदस्य गण तथा आमजन उपस्थित थें।

Comments