कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी भले मल्लिकार्जुन खड़गे के पास है, लेकिन पर्दे के पीछे सोनिया गांधी के हाथ कंट्रोल है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि मल्लिकार्जुन खड़गे खुद इस बात को स्वीकारते हैं।पिछले दिन गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी ने अधिवेशन रखा। यहां मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा चौड़ा भाषण भी हुआ। इसी दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान दिया कि सोनिया गांधी का आशीर्वाद हमको है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से क्या मान लिया जाए कि सोनिया गांधी के आशीर्वाद से वो कांग्रेस अध्यक्ष बने हुए हैं। क्योंकि उम्र के लिहाज से देखा जाए तो मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी से अधिक उम्र के हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे अपने बयान में कह रहे थे- 'ऐसे लोगों (बीजेपी से सतर्क रहना कांग्रेस का काम है। एक काम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है और राहुल गांधी कर सकते हैं, सोनिया गांधी के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ सकते हैं।'
'हम जिंदाबाद करते फिरें, कुछ होने वाला नहीं है'
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को नौजवान बताते हुए उनकी प्रशंसा की। खड़गे ने कहा- 'राहुल गांधी नौजवान हैं। उनके पास ऊर्जा है। उनकी विचारधारा अच्छी है। हर समाज के गरीब के लिए उनके दिल में जगह है। ऐसी ऊर्जा के साथ वो काम कर रहे हैं।' इसी बीच खड़गे ने ये भी कहा कि हम लोग सिर्फ जिंदाबाद-जिंदाबाद करते फिरे, इससे कुछ होने वाला नहीं है। जिंदाबाद-जिंदाबाद उस समय काम आता है जब जीत के बाहर आते हैं।
जब राहुल गांधी का ही नाम भूल गए खड़गे
दिलचस्प ये है कि इसी कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी का ही नाम भूल गए थे। कार्यक्रम में राहुल के सामने ही खड़गे को उनका नाम याद नहीं आया। हालांकि कुछ ही क्षण में खड़गे को राहुल गांधी का नाम याद आया और अपनी बात को आगे बढ़ाया। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस का कथित संविधान बचाओ कैंपेन पर राहुल गांधी का नाम ले रहे थे।
खड़गे ने कहा कि हमको देश की रक्षा करना और संविधान को बचाने का मुहिम जो राजू... राहुल गांधी ने उठाया है, पूरा देश भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ गया। हमको सब मिलकर आगे जाना है। खड़गे ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने बात कही थी कि यदि राजनीतिक दल अपने पंथ को देश के ऊपर रखेंगे तो देश की स्वतंत्रता फिर खतरे में पड़ जाएगी। हम सभी को इस संभावित घटना का दृढ़ निश्चय के साथ प्रतिकार करना चाहिए।
ये भी पढ़े : युवाओं के लिए सुनहरा मौका ESIC में जॉब पाने का,इतने पदों पर निकली भर्ती
Comments