बीजापुर : माओवादियों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षा बल ने विफल किया है. कैंप भीमाराम से एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली कोबरा 204 की टीम ने 4 IED बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
कोबरा 204 की टीम जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी. डयूटी के दौरान भीमाराम से दो किमी की दूरी पर पुसगुफा की ओर माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाए गए 4 प्रेशर IED को बरामद किया गया. कोबरा 204 की टीम ने मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.
Comments