एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे

एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे

एमएस धोनी एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साल 2023 में चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से लगातार एमएस धोनी आईपीएल में खेल तो रहे हैं, लेकिन बतौर​​ खिलाड़ी ही दिख रहे हैं। लेकिन अब आईपीएल के बचे हुए मैचों में इस साल एमएस धोनी फिर से टीम की कमान संभालेंगे। इस बीच खबर आई है कि रुतुराज गायकवाड पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बताया जाता है कि उनकी कोहनी में फ्रेक्चर हुआ है। ये अपन अपने में एक बड़ा घटनाक्रम हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

अब तक पांच में से चार मैच हार चुकी है चेन्नई की टीम

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस साल अब तक पांच मैच खेल चु​की है। इसमें से केवल एक ही मैच टीम जीतने में कामयाब रही है। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था, इसके बाद बैक टू बैक चार मैच टीम हार चुकी है। टीम के पास केवल दो ही अंक हैं। टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। टीम की अब टॉप 4 में जाने की संभावनाएं धूमिल सी होती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि अगर यहां से भी टीम जीत के रथ पर सवार होती है तो ये कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन ये आसान भी नहीं होने वाला। 

रवींद्र जडेजा भी कर चुके हैं टीम की कप्तानी

इससे पहले साल 2022 में एमएस धोनी ने टीम की कमान छोड़ दी थी, इसके बाद रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते टीम जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और फिर से धोनी को कमान दी गई, लेकिन इसके बाद भी टीम कुछ खास नहीं कर सकी, इतना जरूर हुआ कि अगले साल यानी 2023 में टीम ने धोनी की कप्तानी में टीम ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। अब देखना होगा कि जब धोनी फिर से कप्तान बनेंगे तो टीम बचे हुए मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है।

धोनी ने चेन्नई को जिताए हैं पांच आईपीएल खिताब

आईपीएल में एमएस धोनी अब तक चेन्नई के लिए अब तक 226 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से टीम ने 133 में जीत दर्ज की है, वहीं 91 में हार का सामना भी करना पड़ा है। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में ही अब तक पांच बार खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। अब अगले मैच की बात की जाए तो सीएसके का मुकाबला केकेआर से चेन्नई में होगा। इसमें धोनी ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

इस साल बतौर बल्लेबाज अच्छा नहीं गया है धोनी का सीजन

इस साल की बात की जाए तो धोनी का बल्ला उस तरह से नहीं बोला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे बिना खाता खेले नाबाद रहे थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 30 रन की पारी खेली। तीसरे मैच में वे केवल 16 ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चौथे मुकाबले में धोनी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली, इसके बाद पांचवें मैच में वे 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यानी बहुत दमदार खेल वे नहीं दिखा पाए हैं, अब कप्तान के तौर पर वापसी में वे कैसी बल्लेबाजी करते हैं, ये देखना होगा।

ये भी पढ़े : बदला मौसम का मिजाज गरज चमक के साथ बरसे बदरा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments