Tata Motors ने पिछले महीने बिक्री के मामले में मामूली ग्रोथ हासिल की है। मार्च 2025 में कंपनी ने कुल 51,616 यूनिट सेल की हैं। ये आंकड़ा पिछले साल इसी महीने बिकी 50,105 यूनिट के मुकाबले 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
आइए, कंपनी की मॉडल-वाइज सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
पिछले कई महीनों से टाटा मोटर्स के लिए Best Selling Car रही Punch को एक बार फिर सबसे ज्यादा ग्राहक मिले हैं। मार्च 2025 में इसकी कुल 17,714 यूनिट बिकी हैं, जो साल 2024 के मार्च महीने में सेल की गईं 17,547 यूनिट के मुकाबले 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी को दर्शाता है।
देश की राजधानी में Tata Punch को मात्र 5,99,990 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा सकता है। क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली ये SUV डुअल एयरबैग और तमाम सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन का नाम है। इस पॉपुलर एसयूवी को पिछले महीने 16,366 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 14,058 यूनिट के मुकाबले अधिक है। इस तरह नेक्सॉन की बिक्री में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही टाटा टिआगो की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसे पिछले महीने कुल 7,946 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 6,381 यूनिट के मुकाबले 25 प्रतिशत की बेहतरीन बढ़ोतरी को दर्शाता है।
लिस्ट में चौथे पर टाटा कर्व का नाम है। पेट्रोल से साथ Electric Car के रूप में भी उपलब्ध इस कूप-स्टाइल SUV को मार्च 2025 में कुल 3,785 नए ग्राहक मिले हैं।
कंपनी की टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में अपना नाम दर्ज कराने अल्ट्रोज काफी संकट से गुजर रही है। इसे पिछले महीने केवल 1,658 नए ग्राहक मिले। ये आंकड़ा मार्च 2024 में बिकी 5,985 यूनिट के मुकाबले 72 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है।
ऊपर बताई गई Tata Motors की टॉप-5 कारों के अलाव, मार्च 2025 में Tata Tigor की 1467 यूनिट, Tata Safari की 1415 यूनिट और Tata Harrier की 1265 यूनिट सेल की हैं। आपको बता दें कि सफारी और हैरियर की सेल में भी लगातार कमी आ रही है। वहीं, टिगोर की बिक्री भी घटी है।
ये भी पढ़े : Vivo V50e भारत में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
Comments