ये हैं सबसे तेज 125cc बाइक्स, खरीदने से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

ये हैं सबसे तेज 125cc बाइक्स, खरीदने से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

देश में 125 सीसी इंजन वाली बाइकें बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें स्टाइल, पावर और माइलेज का मिश्रण है। वर्तमान में बाजार में 125 सीसी इंजन वाली कई बाइकें उपलब्ध हैं।आपको हर बजट और जरूरत के अनुरूप मॉडल आसानी से मिल जाएंगे। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं। लेकिन अगर आप हाई स्पीड 125cc बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

हीरो एक्सट्रीम 125R कीमत: 96,425 रुपये से शुरू


हीरो की एक्सट्रीम 125आर बेहद शानदार है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 96,425 रुपये से शुरू होती है। एक्सट्रीम 125 आर का डिजाइन स्पोर्टी है। एलईडी हेडलैम्प, स्लीक टेल लाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, बड़ा ईंधन टैंक और मल्टी-स्पोक व्हील्स इस बाइक को अलग बनाते हैं। इस बाइक में 125 सीसी का इंजन लगा है जो 11.5 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह बाइक एक लीटर में 66 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। बाइक में 17 इंच के टायर हैं। इसमें 10 लीटर का ईंधन टैंक है तथा इसका वजन 136 किलोग्राम है। यह एक तेज़ बाइक है और इसकी अधिकतम गति 95 किमी प्रति घंटा है।

बजाज पल्सर एन125 कीमत: 98,355 रुपये से शुरू


बजाज की पल्सर एन125 भी एक स्टाइलिश बाइक है। इसमें 125 सीसी का इंजन है जो 12 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह एक तेज़ बाइक है और इसकी अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा है। इसमें 17 इंच के टायर हैं। मिलो। लेकिन इसमें सीबीएस प्रणाली है जिसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक हैं। बाइक में आईएसजी, किक स्टार्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। बाइक में बोल्ड फ्यूल टैंक है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करता है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट की सुविधा है। पल्सर एन125 की कीमत 98,355 रुपए से शुरू होती है।

टीवीएस रेडर 125 कीमत: 87,010 रुपये से शुरू


टीवीएस की सबसे शानदार बाइक रेडर 125 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 87,010 रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो बाइक में उन्नत 124.8 सीसी एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन है जो 8.37kW की पावर देता है। इसकी अधिकतम गति 99 किमी प्रति घंटा है। बाइक में 17 इंच के पहिये हैं। इस बाइक में 5 एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन हैं। रेडर 125 में बेस्ट इन क्लास टॉर्क मिलता है, इसके अलावा इसमें 0.55Nm के साथ एडवांस्ड iGO असिस्ट, एडिशनल टॉर्क, सेगमेंट फर्स्ट बूस्ट मोड, बेस्ट इन क्लास एक्सेलेरेशन, मल्टीपल राइड मोड्स, नार्डो ग्रे कलर, वॉयस असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल हैंडलिंग, नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफॉर्म जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 87,010 रुपए से शुरू होती है।

ये भी पढ़े : बुर्कानशीं महिला बिना टिकट सेकंड AC कोच में पकड़ी गई, जब टीटीई ने मांगा टिकट, तो बोली- टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी...

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments