विधायक दीपेश साहू के प्रयास से बेमेतरा विधानसभा को मिली एक और बड़ी सौगात

विधायक दीपेश साहू के प्रयास से बेमेतरा विधानसभा को मिली एक और बड़ी सौगात

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिले के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की गई है। इस निर्णय से क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके लिए कृषि से संबंधित कार्यों में अत्यंत सुविधा होगी।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बेमेतरा विधानसभा के विधायक दीपेश साहू  नेमुख्यमंत्री  विष्णु देव साय , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल  एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप का आभार प्रकट किया।

सौगात मिलने के बाद विधायक दीपेश साहू ने कहा की यह सौगात हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। वर्षों से किसान भाइयों की यह मांग रही है कि उन्हें अपनी उपज को बेचने व कृषि संसाधन प्राप्त करने के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। आज जब बेमेतरा विधानसभा में 10 नई सहकारी समितियों का पुनर्गठन हो रहा है, तब यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारे अन्नदाताओं की मेहनत का सम्मान है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

यह फैसला प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘समृद्ध किसान’ के दृष्टिकोण की एक मजबूत कड़ी है, जिसे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से साकार कर रही है।

इन समितियों के माध्यम से न केवल किसानों को अपने क्षेत्र में ही उपज बेचने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें कृषि कार्य हेतु उपकरण, बीज, खाद व अन्य संसाधनों की सुलभता भी सुनिश्चित होगी। इससे न केवल उनकी लागत में कमी आएगी, बल्कि आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मैं इस जनहितैषी निर्णय के लिए सरकार का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि बेमेतरा का प्रत्येक नागरिक विकास की इस धारा से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।”

यह निर्णय न केवल कृषि क्षेत्र के विकास को गति देगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा। बेमेतरा की जनता एक नई उम्मीद और नए विश्वास के साथ सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती है।

ये भी पढ़े : आम जगह पर शराब सेवन करने वाला 03 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments