बेमेतरा जिले में दो दिन में 24455  आवेदन प्राप्त हुए

बेमेतरा जिले में दो दिन में 24455 आवेदन प्राप्त हुए

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे  : जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत “आवेदन  लेने  समाधान पेटी में डालने  का प्राप्त करने का सिलसिला ” आज  अवकाश  के (महावीर जयंती ) के दिन भी चला । यह अभियान कल 11  अप्रैल 2025 (शुक्रवार) तक चलेगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याएं,माँग  और शिकायतें आवेदन आ  रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों एवं कॉमन सर्विस सेंटरों में संचालित की जा रही है। प्रत्येक स्थल पर समाधान पेटियाँ लगाई गई हैं, जिसमें हर वर्ग की महिला और पुरुषों अपनी समस्याएं लिखकर बिना किसी झिझक के डाल रहे हैं। इस पहल के पीछे उद्देश्य है कि शासन और प्रशासन तक सीधे तौर पर जनता की आवाज पहुंचे और उन्हें त्वरित समाधान मिल सके। जिला कार्यालय बेमेतरा में भी एक समाधान पेटी लगाई गई है, जिसमे लोगों ने अपने आवेदन  डाले हैं। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर लगायी गयी समाधान पेटी में आवेदन डाले गए है ।  मिली जानकारी अनुसार बेमेतरा जिले में  दो  दिन में     8 और 9 अप्रैल को लगायी गई पेटी में विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायत संबंधी 21936 आवेदन प्राप्त हुए । इसी  प्रकार ऑनलाइन  2519 आवेदन प्राप्त हुए | इस प्रकार  जिले में  दो दिन 24455 आवेदन प्राप्त हुए है ।प्राप्त आवेदन अधिकांश 23262 आवेदन विभिन्न माँग के संबंध में और 1193 शिकायत संबंधी है । इन आवेदनों  में ऑनलाइन 2519 आवेदन भी शामिल है । इसमें 2147 माँग संबंधी और 372 शिकायत संबंधी भी शामिल है । प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है । आवेदनकर्ता को भी पावती दी गई है ।आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण हेतु भेजे जा रहे है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

 कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कर रहे है निरीक्षण

कलेक्टर  रणबीर शर्मा सहित जिला पंचायत सीईओ  नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे है। कलेक्टर  शर्मा  ने बेरला,साजा और नवागढ़  विकासखंड के ग्राम पंचायत में जाकर लिए जा रहे आवेदनों की प्रक्रिया का निरीक्षण कर  कर रहे है । कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहगांव  में जाकर आवेदनों की प्रक्रिया का निरीक्षण  किया । उन्होंने तहसील और एसडीएम  कार्यालय में भी जाकर आवेदन कर्ताओं से भी बात की थी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments