बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : विजय सिन्हा नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता से शिकायत मांग और अपनी समस्या को लेकर सुशासन तिहार 2025 चलाया जा रहा है।जिसके तहत नगर पालिका में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।समाधान शिविर का आयोजन तीन चरणों में होगा।प्रथम चरण : 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक जिसमें आमजनता से आवेदन प्राप्त किया जायेगा।आम नागरिक जिसको जो भी समस्या है जो मांग है और शिकायत है इन तारीखों में बेमेतरा नगर पालिका को दे सकते है।द्वितीय चरण: एक माह के भीतर प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।इसमें जो भी आवेदन आयेगा उसको संबंधित अधिकारी से बात कर निराकरण किया जाएगा। फिर तृतीय चरण होगा 05 मई से 31 मई 2025 के बीच जिसमें समाधान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। नगर पालिका बेमेतरा में कहा है समस्त आम जनता जिस किसी को भी समस्या है आम जीवन में नल जल आवास बिजली और भी जो सामान्य जीवन में शासन प्रशासन से संबंधित उसका पूरा ब्यौरा देकर नगर पालिका में आमजनता अपना आवेदन नगर पालिका के कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05 बजे तक समाधान पेटी में जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
Comments