केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी दौर पर पहुंचे,कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी दौर पर पहुंचे,कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

कोरबा  : केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी आज कोरबा दौरे पर हैं। इस बीच आज केंद्रीय कोयला मंत्री के सामने भू विस्थापित एवं रोजगार विरोधी नीतियों को बनाने वाले अधिकारियों को काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। पुलिस ने इन सभी को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रोक कर रखा । पुलिस प्रशासन ने कोयला मंत्री से मिलकर बात रखने का आश्वासन भी दिया।

दरअसल, छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में कोयला मंत्री के गेवरा आगमन पर एसईसीएल के सीएमडी, बोर्ड मेंबरों के दौरे का जबरदस्त विरोध करने की तैयारी की गई थी, लेकिन सभी प्रदर्शनकारियों को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रोक लिया गया। पुलिस प्रशासन उनकी ने मांगों को रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए समय प्रदान करने का आश्वासन दिया। किसान सभा के नेता प्रशांत झा भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव, दामोदर श्याम, जय कौशिक, सुमेन्द्र सिंह, रघु यादव समेत बड़ी संख्या में भू विस्थापितों को पुलिस ने रोक कर रखा हुआ है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा 

बता दें कि भारत सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज कोरबा जिले में स्थित भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे बड़े कोयला खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यू पॉइंट पर जाकर एसईसीएल गेवरा खदान में कोयला उत्खनन-परिवहन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने यहां आधुनिक तकनीकों के साथ किए जा रहे कोयला उत्पादन की प्रक्रिया को समझने के साथ ही खदान क्षेत्र में शावेल मशीन और डम्फर में चढ़कर लोडिंग और परिवहन की स्थिति को जाना। खदान के सरफेस एरिया में जाकर उन्होंने सरफेस माइनर से कोयला कटिंग को देखने के साथ ही हाथों में कोयला उठाकर क्वालिटी को परखा।

ये भी पढ़े : एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने जिले के कर्मचारियों का किया स्थानांतरण आदेश जारी






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments