नई दिल्ली : बांग्लादेश में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। राजधानी ढाका में बांग्लादेशी सेना के 5 बड़े सैन्य अधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी सेना के प्रमुख जनरल वकार उल जमान के रूस दौरे पर जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...
1-बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उल जमान के रूस दौरे के पीछे मकसद क्या है?
बांग्लादेश में उलटफेर- 35% रूस से सैन्य मदद- 27% पुतिन से आर्थिक मदद- 26% कह नहीं सकते- 12%
2-बांग्लादेश के आर्मी चीफ के रूस जाते ही 5 बड़े सैन्य अधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया, आपकी राय?
आर्मी चीफ को पद से हटाना- 46% जमान के करीबियों पर दबाव- 45% कह नहीं सकते- 9%
3-जिन 5 अधिकारियों को नजरबंद किया गया है, उनमें शेख हसीना के ADC भी शामिल हैं, आपकी राय?
हसीना के सभी भरोसेमंद पर एक्शन- 38% हसीना की वापसी का रास्ता बंद करना- 47% कह नहीं सकते- 15%
4- बांग्लादेश में सेना को लेकर जो हलचल हुई है, उसके पीछे कौन है?
पाकिस्तान- 50% चीन- 8% मोहम्मद यूनुस- 40% कह नहीं सकते- 2%
Comments