रायपुर : छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के चलते प्रदेश में आज फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि आज प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – तब अब और आगे अर्धसत्य ,अर्धसत्य ही रहेगा
पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभ मंडल तक विस्तारित है. इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने और क्रमिक कमजोर होकर मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की संभावना है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज आकाश मुख्यतः मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम 42°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहने की संभावना है.
5 जिलों में अलर्ट
प्रदेश के 5 जिलों में अगले तीन घंटों में गरज-चमक, तेज हवा और हल्की बारिश के लिए मौसम विभाग ने आज सुबह अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े :क्या आयुष्मान कार्ड से कैंसर का इलाज हो सकता है? जानें



Comments