दोस्त ने ली दोस्त की जान! 3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी  को उतारा मौत के घाट

दोस्त ने ली दोस्त की जान! 3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी को उतारा मौत के घाट

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की हत्या कर दी। 6 अप्रैल को सिकोसा शराब दुकान में सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया और 3 लोगों ने मिलकर यशवंत नेताम (24 साल) को लाठी और पत्थर से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है।इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका शव तांदुला नदी के पास रेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। घटना के दूसरे दिन 7 अप्रैल को फिर शव को देखने पहुंचे तो मृतक का पैर दिखा। इसे आरोपियों ने फिर रेत डालकर छिपा दिया।

वहीं, 8 अप्रैल को जब आरोपी दोबारा मौके पर पहुंचे तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने कोटगांव की एक दुकान से काले रंग का पॉलीथिन खरीदा और रात करीब 10 बजे शव को फिर से निकाला। इसके बाद उसे पॉलीथिन में लपेटकर थोड़ी दूरी पर दोबारा रेत में दफना दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों आरोपी मनीष ठाकुर, साहिल कंवर और ईमान कंवर - मृतक यशवंत नेताम के दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। यशवंत की गुमशुदगी की रिपोर्ट जब गुंडरदेही थाने में दर्ज हुई, तो मृतक की मां ने इन तीनों पर शक जाहिर किया। पुलिस ने जब तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयानों में विरोधाभास सामने आया और पूरा मामला उजागर हो गया।

मुख्यमंत्री ने किया ई-ऑटो सेवा और आईटी स्पेस आवंटन का शुभारंभ
एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतक यशवंत डेंगरापार (थाना सुरेगांव) का रहने वाला था। दोस्तों के साथ विवाद हुआ जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। इसके बाद सभी नदी की ओर चले गए। जहां उन्होंने फिर से शराब पी थी।नशे की हालत में विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद कोटगांव निवासी मनीष ठाकुर (21 साल), डेंगरापार निवासी साहिल कंवर (19 साल) और ईमान कंवर (21 साल) ने मिलकर यशवंत का गला दबाया और लाठी, पत्थर से बेरहमी से पीटा।

पुलिस लाइन में आयोजित जनरल परेड, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने ली सलामी
गुरुवार को बालोद पुलिस ने युवक का शव रेत खोदकर निकलवाया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है। वहीं गुंडरदेही पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल सामग्री भी जब्त कर ली है।मृतक के पिता कौशल नेताम ने बताया कि उनका बेटा अर्जुन्दा के एक मैकेनिकल वर्कशॉप में गाड़ियों की मरम्मत का काम सीख रहा था। बेटे का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए उन्होंने गांव में खुद का एक नया दुकान भी शुरू करवा दिया था। लेकिन बुरी संगति और शराब की लत ने उसका जीवन छीन लिया।

फिलहाल, गुंडरदेही पुलिस ने इस मामले में (BNS) की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े : शेयर बाजार : निवेशकों को हुआ भारी प्रॉफिट,सेंसेक्स-निफ्टी ने मारी ऊंची छलांग









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments