सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया तोहफा,बना चर्चा का विषय

सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया तोहफा,बना चर्चा का विषय

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी दौरे के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तोहफा भेंट किया है, जो चर्चा बन रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर गए हैं।यहां उन्होंने 3800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके पहले मंच पर योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और वो खास तोहफा दिया, जिसकी चर्चा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को कलम के फूल वाला गिफ्ट दिया। ये ऐसा उपहार था, जिसके एक हिस्से को घुमाने पर वो एक कमल के फूल की आकृति बन गया। मंच पर ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस गिफ्ट को खोल दिया। उसके बाद वो काफी खुश दिखाई दिए। पीएम मोदी को इस गिफ्ट को लेकर सीएम योगी को कुछ कहते हुए भी सुना गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

वाराणसी को 44 विकास परियोजनाओं की सौगात मिली

बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी 'हर हर महादेव' से गूंज उठी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव है और आज मुझे काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। काशी की जनता आज विकास का उत्सव मना रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में बनारस ने तेजी से विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, विरासत को संजोते हुए आधुनिकता की ओर बढ़ना ही काशी की पहचान बन चुका है।' पीएम मोदी ने कहा- 'आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिला।

ये भी पढ़े : IPL 2025 : इस खिलाड़ी ने अपनी पारी से दिलाई Gautam Gambhir की याद

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments