कोरबा : भिलाई बाजार ग्राम पंचायत छिंदपुर के द्वारा राज्य शासन के दिशा निर्देशों के रूप में सुशासन त्योहार 2025 के अंतर्गत छिंदपुर में समस्या के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर सरपंच प्रताप कंवर गंगाराम सूर्यवंशी प्रभारी अधिकारी हुलेश राठौर तेरस श्रीवास लंबोदर श्रीवास शैलेंद्र सिंह राठौर पुरसोत्तम दास कन्हैया पाटले उपस्थित थे नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना हुआ संबंधित विभाग को तत्पर निराकरण के दिशा निर्देश दिया राज्य शासन द्वारा जारी योजना का हर विभाग के जानकारी अनुसार समाधान समय पर मिल सके ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
Comments