किरंदुल : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल किरंदुल द्वारा शुक्रवार शाम 05 बजे कोड़ेनार पंचायत पटेलपारा में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में आदिवासी स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।चौपाल का उद्देश्य क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए पहल करना था।उक्त कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सोढ़ी की अध्यक्षता में स्थानीय नेताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।वहां उपस्थित लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।उक्त अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए,जिन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।उक्त चौपाल में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विजय सोढ़ी,नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह,आर सी नाहक,अतुल सिंह,कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी, उपसरपंच तपन दास,विक्रम नाहक,पार्षद बी रूपारानी,पूर्व जनपद अध्यक्ष भावना सक्सेना,शालिनी कर्मा एवं कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
Comments