वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल का बड़ा आरोप,वक्फ की जमीन पर कांग्रेस के नेताओं का कब्जा

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल का बड़ा आरोप,वक्फ की जमीन पर कांग्रेस के नेताओं का कब्जा

भोपाल :  मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन पर कांग्रेस के नेताओं का कब्जा है। उन्होंने कई नेताओं के नाम भी गिनाए है।सनवर ने कहा कि इसी हफ्ते से कब्जा करने वालों को नोटिस दिया जाएगा।

एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जिला और मंडल स्तर तक के नेता वक्फ की जमीन पर कब्जा कर के अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं। 2000 लोगों को चिन्हित कर चुके हैं। नए कानून के तहत एक सप्ताह के अंदर 2000 लोगों को नोटिस देंगे। कांग्रेस नेता नियाज खान 7 करोड़ की रिकवरी निकाली है। इकबाल खान बड़वानी के कांग्रेस के नेता है, एक करोड़ 42 लाख की रिकवरी निकाली है। जो समझदार मुसलमान है वह समझ गया यह लोग भड़काने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

आपको बता दें कि 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया गया था। इसके बाद 5 अप्रैल को वक्फ अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी थी। 8 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम देश में लागू हो गया।

वहीं वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 20 से अधिक याचिका दायर की गई है। सभी याचिकाओं में मुख्य रूप से यही कहा गया है कि यह मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला कानून है। वक्फ एक धार्मिक संस्था है। उसके कामकाज में सरकारी दखल गलत है। इस मामले में पहली सुनवाई 16 अप्रैल को चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच करेगी।

ये भी पढ़े : अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल,जानें क्या है लेटेस्ट रेट

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments