• Wednesday , Apr 23 , 2025
डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा धमाका,हिले दुनियाभर के करोड़ों मुसलमान

डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा धमाका,हिले दुनियाभर के करोड़ों मुसलमान

पूरी दुनिया की इकोनॉमी को टैरिफ वॉर से हिला देने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब फिलीस्तीन, हमास और आतंकवाद के खिलाफ वीजा वॉर शुरू कर चुके हैं। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की थ्योरी पर काम करने वाले ट्रंप ने अब अमेरिका में कट्टरपंथ और आतंकवाद की एंट्री को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं।

फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में ऑल आईज ऑन रफा का कैंपेन पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और भारत के कई सेलिब्रेटी ने उनका समर्थन किया और पोस्ट किया। लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने दुनियाभर के फिलिस्तीन प्रेमियों को सीधे सीधे चेतावनी दी। ट्रंप ने सीधा चेतावनी देते हुए कहा है कि फिलिस्तीनी प्रेम दिखाओगे तो न वीजा मिलेगा और न ही ग्रीन कार्ड।

यूएस नागरिकता और आव्रजन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दुनियाभर के आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो सोचता है कि वो अमेरिका आ सकता है और यहूदी विरोधी हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करते हुए रह सकता है। तो वो फिर से सोच लें, अमेरिका में आपका स्वागत नहीं है। ट्रंप प्रशासन ने वीजा या ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन देने वाले लोगों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके तहत इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक और फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक सबकी स्क्रीनिंग हो रही है। स्क्रीनिंग के जरिए देखा जा रहा है कि आवेदन देने वाला फिलिस्तीन, हिजबुल्ला या हमास का समर्थन तो नहीं करता है।

ये भी पढ़े : बस से उतरवा दिए गए भगवा झंडे, भड़की बीजेपी,पूछा-क्या कोलकाता सीरिया बन गया है ?

यूएससीआईएस के अनुसार, यहूदी विरोधी के रूप में परिभाषित पोस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवादी के रूप में वर्गीकृत आतंकवादी समूहों के समर्थन में सोशल मीडिया गतिविधि शामिल होगी, जिसमें हमास, लेबनान के हिजबुल्लाह और यमन के हूतीविद्रोही शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाएं सोशल मीडिया सामग्री की स्क्रीनिंग करेगी। अगर यहूदी विरोधी आतंकवाद, यहूदी विरोधी आतंकवादी संगठनों या अन्य यहूदी विरोधी गतिविधि का समर्थन, समर्थन, प्रचार या समर्थन करते हुए पाया जाता है तो उसका वीजा रद्द कर दिया जा सकता है या ग्रीन कार्ड नहीं दिया सकता है।

अभी बीते साल की ही बात है कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार समूहों द्वारा गाजा शहर की गंभीर स्थितियों को उजागर करने के लिए एक सोशल मीडिया कैंपेन शुरू करने के साथ ही ऑल आईज ऑन गाजा वाला स्लोगन इंटरनेट पर वायरल हो गया था। ऑल आईज ऑन राफा स्लोगन को लेकर भारत में भी कई सारे सेलिब्रिटी ने पोस्ट किए थे। आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रुथ प्रभु, तृप्ति डिमरी, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा सहित कई भारतीय हस्तियों ने अपने-अपने यहां वायरल स्लोगन को साझा करके फिलिस्तीनियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments