हार के बाद फूटा Virat का गुस्सा,मैदान में कप्तान को लगाई फटकार

हार के बाद फूटा Virat का गुस्सा,मैदान में कप्तान को लगाई फटकार

 कल आरसीबी के घर पर दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (RCB vs DC) के बीच एक रोचक मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से बाजी मार ली। दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।जिससे आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नाखुश नजर आए। हार के बाद मैदान पर ही विराट का गुस्सा फूटा। कोहली मैदान पर ही कप्तान पर गुस्सा होते नजर आए जोकि कैमरे में कैद हो गया।

ये भी पढ़े : बस से उतरवा दिए गए भगवा झंडे, भड़की बीजेपी,पूछा-क्या कोलकाता सीरिया बन गया है ?

हार के बाद फूटा Virat का गुस्सा

गुरुवार को यानी कि 10 अप्रैल की शाम को आरसीबी और डीसी (RCB vs DC) के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें डीसी ने बाजी मारी, जिसके बाद विराट कोहली गुस्से में नजर आए। बता दें कोहली बीच मैच में 16वें ओवर मे बाउंड्री लाइन पर बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक से बात करते नजर आए।

कोहली और दिनेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली गुस्से में नजर आ रहे हैं।

रजत पाटीदार के फिल्ड प्लेसमेंट से नाखुश Virat Kohli

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि कोहली फिल्ड प्लेसमेंट के संतुष्ट नहीं थे। 10वें ओवर तक मैच आरसीबी के कब्जे में था तब तक डीसी का स्कोर 66/4 था।

यहां से दिल्ली को बड़े ओवर की तलाश थी जोकि उन्हें 15वें ओवर में मिला, जिसमें 22 रन आए। इस ओवर ने मैच का रूख दिल्ली के पक्ष में मोड़ दिया। जिससे विराट कोहली परेशान थे। वह कप्तान द्वारा सही ओवर में सही गेंदबाज से गेंदबाजी ना कराने और फिल्डिंग पोजिशन से संतुष्ट नहीं थे।

KL Rahul ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बता दें दिल्ली की इस जीत में उनके विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने दिल्ली की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालते हुए 53 गेंदों में 93 रनों की आक्रामक पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। राहुल ने इसकेसाथ ही इस सीजन लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने सीएसके के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़े : कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ ऑफिस आने-जाने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते स्कूटर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments