क्या आप भी ऑफिस आने-जाने के लिए कोई ऐसा स्कूटर तलाश रहे हैं, जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज दें? अगर हां, तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है। इस आर्टिकल में एक लाख के बजट में आने वाली बेहतरीन स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।इसमें Honda Activa से लेकर Yamaha Fascino 125 तक शामिल हैं।
1. Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा इंडियन मार्केट की बेस्ट सेलिग स्कूटर है। घरेलू बाजार में इसकी कीमत 78,684 रुपये से लेकर 84,685 रुपये एक्स शोरूम के बीच है। इसमें 109.51cc का इंजन मिलता है। होंडा का दावा है कि यह स्कूटर 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है। इसमें सेमी डिजिटल क्लस्टर और सुरक्षा के लिए ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसकी बिल्ट क्वालिटी और कम मेंटेनेंस के चलते यह एक परफेक्ट फैमिली स्कूटर के रुप में लोकप्रिय है।
2. TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर 110 इंडियन मार्केट की पॉपुलर स्कूटर है। इसकी कीमत ₹76,691 से लेकर ₹89,791 एक्स शोरूम के बीच है। इसमें 113.3 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो करीब 50 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 82 kmph है। यह स्कूटर बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है और डेली रनिंग के लिए एक बेहतर विकल्प है।
3. Suzuki Access: सुजुकी एक्सेस 125 भी बाजार में काफी पॉपुलर है। इसकी कीमत 82,900 रुपये से लेकर 94,500 रुपये एक्स शोरूम के बीच है। इसमें 124cc का इंजन मिलता है, जो 8.42 PS की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका क्लेम्ड माइलेज 45 Kmpl है।
इस स्कूटर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हजार्ड लाइट और सामने की तरफ डुअल यूटिलिटी पॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Suzuki Access डिस्क और ड्रम ब्रेक ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर आप परफॉर्मेंस के साथ एडवांस फीचर्स चाहते हैं, तो यह स्कूटर एक बेहतर ऑप्शन है।
4. Honda Dio 110: इस स्कूटर की कीमत 73,212रुपये से लेकर 78,162 रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। इसमें 109.51 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जो इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 9.03 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह स्कूटर 50 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे राइडर चलते वक्त भी स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।
5. Yamaha Fascino 125: यह देश की सबसे सस्ता और ज्यादा माइलेज देने वाला हाइब्रिड स्कूटर है। इसमें 125 सीसी का इंजन मिलता है, जो 8.04 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का क्लेम्ड माइलेज 68.75 kmpl है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.2 लीटर है।
अगर आप इस स्कूटर में एक बार पेट्रोल फुल कराएंगे, तो आसानी से 350 KM से ज्यादा की यात्रा कर सकते हैं। घरेलू बाजार में इसकी कीमत 80,430 रुपये से लेकर 96,650 रुपये एक्स शोरूम के बीच है। कंपनी इसे डिस्क और ड्रम वेरिएंट के साथ कई कलर ऑप्शन में बेचती है।
इस स्कूटर में कुल वजन 99 किलोग्राम है। Yamaha Fascino 125 का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें स्टेप-अप सीट, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर, ग्रैब रेल, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। पेट्रोल -डीजल की कीमत के बीच Yamaha Fascino 125 स्कूटर मिडिल क्लास के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।
हमारी लिस्ट में शामिल सभी स्कूटर अपने सेगमेंट में शानदार है। अगर आपका बजट एक लाख के आसपास है, तो आप अपनी जरूरत और कम्फर्ट के हिसाब से इन में से किसी भी Affordable Scooter को घर ला सकते हैं।
ये भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा धमाका,हिले दुनियाभर के करोड़ों मुसलमान
Comments