साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने में शामिल 3 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने में शामिल 3 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर म्यूल अकाउंट खोलने में शामिल खाता धारक/संवर्धक/ब्रोकर-एजेंट/बैंक अधिकारी/सिम सप्लायर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देशित किया गया है।

थाना सिविल लाइन रायपुर के अपराध क्रमांक 129/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में निर्देशों का पालन कर कार्यवाही करते हुए, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था। आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

गिरफ्तार आरोपी

1 भूपेन्द्र सिंह धुना उर्फ कैप्टन सिंह पिता बलबीर सिंह उम्र 33 वर्ष पता मकान नंबर जी-05, मधुबन कॉलोनी, अमलीडीह, थाना-न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर हाल पता-जनता क्वाटर, मकान नंबर 09, अनमोल बाजार, महावीर नगर, थाना-न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर

2 निखिल आहूजा पिता सुरेष कुमार आहूजा उम्र 35 वर्ष पता न्यू राजेन्द्र नगर, जनता क्वाटर नंबर 226, थाना-न्यू राजेन्द्र नगर, जिला-रायपुर

3 संजय जसवानी पिता नंदीराम जसवानी उम्र 46 वर्ष, पता सोलस साईट्स, ब्लॉक एम.बी. फ्लोर 104, अमलीडीह थाना-न्यू राजेन्द्र नगर, जिला-रायपुर









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments