बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन को और मजबूती देने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025’’ का आयोजन किया जा रहा है।, जिसका पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक है । इस दौरान ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से आम नागरिकों से शिकायतें, सुझाव और मांगें प्राप्त की गई है । इस हेतु बेमेतरा में विशेष तैयारी की गयी है । जिले के ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, जिला मुख्यालय कार्यालय, तहसील, एसडीएम, जिला पंचायत, जनपत पंचायत आदि स्थलों पर आम जानता की सुविधा के लिए समाधान पेटियां लगायी गई है । इन समाधान पेटियों में आम जन अपनी-अपनी, क्षेत्र की समस्याएं, माँग और शिकायत संबंधी आवेदन बिना संकोच, बिना झिझक के आवेदन कर रहे है । बेमेतरा जिले में 10 अप्रैल तक समाधान पेटी और ऑनलाइन 53319 आवेदन प्राप्त हुए । इनमें 51520 आवेदन माँग संबंधी है।वही 1799 शिकायत संबंधी आवेदन है । सबसे ज़्यादा आवेदन बेरला विकासखंड से और सबसे कम साजा विकासखंड से है।
विकासखण्ड बेमेतरा की बात करें तो। यहाँ की 108 ग्राम पंचायतों में कुल 10314 आवेदन समाधान पेटी में मिले । जिसमें 9984 मांग के आवेदन व 330 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। विकासखण्ड बेरला के 100 ग्राम पंचायतों में कुल 20383 आवेदन प्राप्त हुए । इनमें मांग के 20262 आवेदन व 121 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के 111 ग्राम पंचायतों में 12850 आवेदन आए | इनमें 12313 मांग के आवेदन व 537 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार विकासखण्ड साजा के 106 ग्राम पंचायतों में कुल 4950 आवेदन मिले । जिसमें से 4789 मांग के आवेदन व 161 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। जिले की सभी 425 ग्राम पंचायतों में कुल 47348 मांग के आवेदन व 1149 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
इसी प्रकार नगर पालिका बेमेतरा के कुल 21 वार्ड़ो में 108 मांग के आवेदन व 16 आवेदन के शिकायते प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत दाढ़ी के कुल 15 वार्ड़ो में 280 मांग के आवेदन व 10 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत बेरला के कुल 15 वार्ड़ो में 84 मांग के आवेदन व 24 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत कुसमी के कुल 15 वार्ड़ो 84 मांग के आवेदन व 16 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए।
इसी प्रकार नगर पंचायत भिभौंरी के कुल 15 वार्ड़ो में 67 मांग के आवेदन व 12 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत मारों के कुल 15 वार्ड़ो में 32 मांग के आवेदन व 4 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत नवागढ़ के कुल 15 वार्ड़ो में 232 मांग के आवेदन व 19 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत देवकर के कुल 15 वार्ड़ो में 44 मांग के आवेदन व 4 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत परपोड़ी के कुल 15 वार्ड़ो 95 मांग के आवेदन व 4 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं नगर पंचायत थानखम्हरिया के कुल 15 वार्ड़ो में 62 मांग के आवेदन व 13 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए।नगर पंचायत साजा के कुल 15 वार्ड़ो में 145 मांग के आवेदन व 30 शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सभी नगरीय निकाय के कुल 1233 मांग के आवेदन व 152 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए।
इसी प्रकार एस.डी.एम. तहसील कार्यालय अनुभाग बेमेतरा में कुल 71 आवेदन मांग के व 9 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार एस.डी.एम तहसील कार्यालय अनुभाग बेरला के 16 आवेदन मांग के व 10 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार एस.डी.एम तहसील कार्यालय अनुभाग नवागढ़ के 41 आवेदन मांग के व 5 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार एस.डी.एम तहसील कार्यालय अनुभाग साजा के 13 आवेदन मांग के व 2 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। सभी तहसील कार्यालय में कुल 141 आवेदन मांग के व 26 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय बेमेतरा में कुल 101 आवेदन मांग के व 27 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुुए। और कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में कुल 15 आवेदन मांग के व 3 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। इसी प्रकार जिला कार्यालय बेमेतरा व कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में कुल 116 आवेदन मांग के व 30 आवेदन शिकायत प्राप्त हुए। इसी तरह कुल बेमेतरा जिले में 48838 आवेदन मांग के व 1357 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए। ऑनलाइन 3124 आवेदन मिले । जिनमें 2682 आवेदन माँग संबंधी और 442 शिकायत के संबंध में है ।
Comments