भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्में है, जो हमारे दिल को छू गई है. भोजपुरी फिल्में और गाने दोनों ही लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. बिहार के अलावा नेपाल और उत्तर प्रदेश में भी इसे पसंद किया जाता है.इसी बीच हाल ही में एक नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसका नाम बहू की बिदाई है. फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार और इमोशनल है, जो आपको अंदर तक झकझोंर कर रख देगा. निर्देशक राज कुमार प्रसाद के साथ विनय सिंह, अंशुमन सिंह और मधु शर्मा ने इस फिल्म का निर्माण किया है
खून से लथपथ कुल्हाड़ी से ट्रेलर की शुरुआत
फिल्म का ट्रेलर 5 मिनट 20 सेकंड का है. ट्रेलर में हर सीन के बाद सस्पेंस देखने को मिलता है, जो आपको आखिरी तक देखने पर मजबूर कर देगी. ट्रेलर की शुरुआत एक महिला से होती है, जिसके हाथ में खून से लथपथ एक कुल्हाड़ी रहती है. वह समाज की रीती-रिवाज और परम्पराओं से हटकर अपनी बहू की दूसरी शादी करवाती है. उनकी बहू गर्भवती रहती है, जिसके पति यानी महिला के बेटे की मृत्यु हो जाती है. विधवा होने पर उसे गांव के शुभ कामों में शामिल नहीं होने दिया जाता था, इसीलिए वह उसकी दूसरी शादी का फैसला लेती है. लेकिन यह शादी उनकी बहू के लिए घातक साबित होती है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
शादी हो जाने के बाद उसका पति और परिवार उसके साथ दुर्व्यवहार करता है. कुछ समय बाद वह एक बच्चे को जन्म देती है. हालांकि उसका परिवार उसे जिन्दा जला कर उसकी हत्या कर देता है, जिसके बाद अमर की मां और मामा उसके परिवार से बदला लेते है और एक-एक कर लोगों को मौत के घाट उतारते है. सस्पेंस के साथ फिल्म का ट्रेलर खत्म होता है. फिल्म के कलाकार अपने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को आकर्षित कर रहे है. साथ ही फिल्म का गाना भी मजेदार है. फिल्म में प्रीति शुक्ला, श्रद्धा नवल,रितेश उपाध्याय देव सिंह, अमित शुक्ला, अनीता रावत, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, पुष्पेंद्र राय जैसे कई कलाकार शामिल है.
Comments