सरगुजा लखनपुर : ज़हर सेवन करने के बाद अस्पताल में ईलाज के दौरान एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई।दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोसगा का है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता भूईया पति दूर्गा प्रसाद भूईया जाति भूईया उम्र 28 वर्ष 11 अप्रेल दिन शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे चंदनई नदी में नहाने गई थी। पति दूर्गा प्रसाद भूईया भी नदी के तरफ गया था। देखा पत्नी नदी के पानी में कुल्ला करने के बाद किनारे बैठ गई, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। क्या खाई हो पति के पूछे जाने पर बोली कुछ नहीं। महिला का पैर लड़खड़ाने लगा। जिसे उठा कर दूर्गा प्रसाद भूईया घर ले आया। लेकिन महिला की हालत और बिगड़ने लगी तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लखनपुर लाया गया। दौरान ईलाज के ग्रामीण महिला की मौत हो गई ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
सूचना पर लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंच मकतूला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घर वालों को शंका है महिला ने जहर खाया होगा। जहर क्यों खाई वजह मालूम नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

Comments