रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) ने 9900 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए 12 अप्रैल यानी आज से आवेदन शुरू होंगे.
ये भर्तियां असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 9970 पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन करने की लास्ट डेट 11 मई 2025 निर्धारित की है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आधार कार्ड का उपयोग करके अपनी प्राथमिक डिटेल्स को वैरिफाई करें, ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट लोको पायलट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता होनी चाहिए. हालांकि जिनके पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री होगी, वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 18 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि ओबीसी, एससी और एसटी जैसे आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. हालांकि पहले चरण की परीक्षा यानी सीबीटी-1 में शामिल होने पर कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में से 400 रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे. इसी तरह ईबीसी, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग कैटेगरी वालों के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित है, लेकिन सीबीटी-1 में शामिल होने पर उन्हें पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे.
आवेदन कैसे करें?
RRB ALP Recruitment 2025 Official Notification
चयन प्रकिया और सैलरी
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की ये भर्ती 5 चरणों में की जाएगी, जिसमें सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT), डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. इन सबके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर भेजा जाएगा. असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने 19,900 रुपये शुरुआती सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़े : .NIA के सामने टूटा तहव्वुर राणा, किए चौंकाने वाले खुलासे
Comments