आगरा के गढ़ी रामी इलाके में राणा सांगा जयंती के मौके पर रक्त स्वाभिमान रैली को लेकर क्षत्रिय समुदाय का जबरदस्त जमावड़ा हुआ है। एत्मादपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की सूचना है, जिसके चलते पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
तलवारें लहराते युवाओं का जोश
रैली में हाथों में तलवारें और बंदूकें लिए युवाओं का उत्साह देखने लायक था। “राणा सांगा अमर रहे!” और “क्षत्रिय शक्ति जिंदाबाद!” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। एमजी रोड पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया, जबकि भगवान टॉकीज चौराहे पर बुलडोजर तैनात किए गए। पुलिस ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
करणी सेना के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन
करणी सेना (Karni Sena) और अन्य क्षत्रिय संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह (वीरू भैया) हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष, जिनकी हत्या हुई थी) की पत्नी शीला गोगामेड़ी भी मौजूद रहीं।
पुलिस की सख्त तैयारी
पिछले कुछ दिनों में करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने की घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हाईवे पर मौजूद दुकानें बंद करा दी गई हैं। बड़े वाहनों को रोककर सड़कें बंद की गई हैं। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है। हिंसा या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
20 बीघे से भी अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच
शुक्रवार को स्थानीय मजदूरों ने करीब 20 बीघे से भी अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच और पांडाल तैयार किया गया है। हालांकि बीते दिन बारिश और आंधी के बाद भी आयोजकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। सम्मेलन में आने वाले वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज कट से पहुंचेंगे।सम्मेलन के दौरान युवाओं की टोली व्यवस्था संभालने को तैनात रहेगी। भोजन की व्यवस्था भी है। बाहर से पैकेट आएंगे और बंटेंगे।
गढ़ी रामी में हाईवे की दुकानें बंद
रैली को देखते हुए आगरा पुलिस ने शनिवार को हाईवे से सटी दुकानों को बंद करा दिया है इसके ही हर रास्ते पर बैरियर लगा कर हर रास्ते को सील कर दिया है। प्रशासन ने इस बात पर भी गौर किया कि इस सम्मेलन में कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान हर गतिविधि की ड्रोन से निगरानी होगी। सादा वर्दी में भी पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है।
Comments