दुर्ग : महमरा कैफेटेरिया के सामने स्थित शिवनाथ नदी पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है। मृतक की उम्र लगभग 38 से 40 वर्ष बताई जा रही है। उसने शर्ट और पेंट पहन रखी थी। उसके एक हाथ पर “मां” का टैटू था, जबकि भुजा पर अंग्रेजी में “SP” लिखा हुआ था। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, जिसके चलते क्षेत्र के विभिन्न थानों में उसकी जानकारी भेजी गई है। वहीं एक अन्य घटना में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग संभाग की एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्कूबा डाइविंग की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खोपली, थाना उतई अंतर्गत एक युवक तालाब में डूब गया है। इस सूचना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया।
टीम के जवान राजकुमार यादव, चंद्रप्रताप और सूरज भांडेकर ने स्कूबा डाइविंग करते हुए युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान हितेंद्र काकड़े, पिता स्वर्गीय गिरधर काकड़े, उम्र 35 वर्ष, निवासी खोपली, थाना उतई, जिला दुर्ग के रूप में की गई है। एसडीआरएफ टीम में प्रभारी धनीराम यादव के साथ आशीष, विनय यादव, चंद्रप्रकाश, थानेश्वर, मोहन, रमेश, महेश, राजेश नेताम और हबीब खान शामिल थे।
ये भी पढ़े : हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए
Comments