दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में पिकअप वाहन खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे पर दुःख जताते हुए मंत्री नेताम ने कहा, दंतेवाड़ा में पिकअप वाहन के खाई में गिरने से हुई दुःखद दुर्घटना का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है, जिसमें 2 लोगों की मृत्यु एवं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूँ कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। इस हृदयविदारक हादसे में जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मां महामाया से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
Comments