रविवार का दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपके हित में रहेगा या नहीं,पढ़ें लव राशिफल

रविवार का दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपके हित में रहेगा या नहीं,पढ़ें लव राशिफल

14 अप्रैल 2025 को प्रात: काल ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे। सूर्य के इस बार गोचर करने से पहले 12 राशियों की जिंदगी में बदलाव आएंगे। जहां कुछ राशियों के लोगों के जीवन में प्रेम का स्तर बढ़ेगा तो कई जातकों का दिल दुखेगा। वैदिक पंचांग के मुताबिक, 13 अप्रैल 2025 को वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। साथ ही हर्षण योग और वज्र योग बन रहा है। यदि आप जानना चाहते हैं कि सूर्य गोचर से एक दिन पहले किन-किन राशियों की लव लाइफ में भूचाल आ सकता है, तो इसके लिए पढ़ें 13 अप्रैल 2025 का प्रेम राशिफल।

मेष राशि

जो लोग विवाहित हैं, उनके लिए रविवार का दिन काफी अनुकूल रहने वाला है। आपका मूड रोमांटिक रहेगा। अपने दिन को खास बनाने के लिए आप साथी संग घूमने भी जा सकते हैं।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 10

वृषभ राशि

रिश्ता पक्का होने के कारण वृषभ राशि के जातकों का मूड अच्छा रहेगा। होने वाले साथी के साथ डेट पर जाने का प्लान भी बन सकता है। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपने संबंध पर वि‌शेष ध्यान देना होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। अन्यथा गुस्से के कारण बात बिगड़ सकती है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 22

मिथुन राशि

रिश्ते में चल रही परेशानियां दोपहर बाद कुछ सुधरेंगी। लेकिन उससे पहले का समय कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। सिंगल जातक यदि अपने किसी दोस्त को पसंद करते हैं तो उन्हें रविवार को शाम होने से पहले अपने मन की बात बता दें।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 07

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 13 अप्रैल 2025 : आज इन मूलांक वालों का होगा प्रमोशन,जानें अंकफल

कर्क राशि

बीते कुछ समय से यदि आपका रिश्ता बिगड़ता जा रहा है, तो बातचीत से संबंधों में निखार आएगा। रविवार को अपने साथी को खुश करने के लिए आप कुछ प्लान करेंगे तो अच्छा रहेगा। सिंगल लोगों को जीवनसाथी का साथ मिलेगा, जिसके बाद जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।

शुभ रंग- संतरी

शुभ अंक- 04

सिंह राशि

आप अपनी समझदारी से अपने रिश्ते को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि कपल के बीच चल रही परेशानियां काफी कम होंगी। सिंगल जातकों को सूर्य गोचर से पहले प्यार में सफलता नहीं मिलेगी।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 13

कन्या राशि

पिछले दिनों यदि आपका अपने साथी से झगड़ा हुआ था तो वो रविवार को आपको शॉपिंग करने के लिए आपकी मनपसंद जगह पर लेकर जा सकते हैं। सिंगल लोगों को सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समय अपने काम पर फोकस करेंगे तो अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 09

तुला राशि

सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण सिंगल लोगों का रिश्ता रविवार को तय नहीं होगा। बहुत दिनों बाद रात का डिनर आप अपने साथी के साथ किसी खास जगह पर करेंगे। डिनर करते-करते आप दोनों एक-दूसरे से मन की बात करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 11

वृश्चिक राशि

सूर्य गोचर से पहले कपल के बीच नोक-झोंक होगी, जिसके कारण घर में तनाव का माहौल रहेगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस समय अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा। यदि किसी से प्यार करते हो तो इस वक्त उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में न बताएं।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 22

धनु राशि

धनु राशि के विवाहित और अविवाहित दोनों जातकों के ऊपर सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। अविवाहित जातक किसी पर भी जरूरत से अधिक विश्वास न करें। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा। अन्यथा साथी की कड़वी बातों के कारण दिल टूट सकता है।

शुभ रंग- स्लेटी

शुभ अंक- 15

मकर राशि

प्रेम जीवन से जुड़े जरूरी कदम उठाना इस वक्त सही नहीं रहेगा। सिंगल जातकों का रिश्ता सूर्य गोचर से पहले तय नहीं होगा। इसलिए बेवजह की बातों की टेंशन न लें।

शुभ रंग- सुनहरा

शुभ अंक- 26

कुंभ राशि

सूर्य गोचर से पहले का समय कपल के हित में नहीं रहेगा। पुरानी बातें एक बार फिर रिश्ते को खराब करेंगी। यदि आपके बच्चे के रिश्ते की बात कहीं चल रही है, तो उसके लिए हां करना रविवार को सही नहीं रहेगा।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 10

मीन राशि

सिंगल जातकों की शादी होने में अड़चन आ रही है, तो सूर्य गोचर के बाद परेशानियां समाप्त होंगी। लेकिन उससे पहले का समय अच्छा नहीं रहेगा। विवाहित कपल की लव लाइफ में चल रही समस्याएं बढ़ेंगी, जिसके कारण मानसिक तनाव रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 20

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments