कोरबा : "गांव चलो, घर चलो अभियान" के तहत आज भिलाई बाज़ार मंडल के आदर्श ग्राम पंचायत छिंदपुर में घर-घर जनसंपर्क कर स्थानीय नागरिकों से भेंट की। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
यह अभियान केवल संपर्क का माध्यम नहीं, अपितु सेवा, संवाद और समर्पण का जीवंत संकल्प है। इसका मूल उद्देश्य है कि भाजपा सरकार की लोकहितकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और विकास की अनुभूति गांव-गांव तक सुनिश्चित हो। जिसमे मुख्य रूप से कृष्णानंद राठौर(विधायक प्रतिनिधि S.M.V.) प्रताप कंवर उपाध्यक्ष हुलेश राठौर रामबिलास कैवर्त बजरंग यादव लंबोदर श्रीवास रथराम यादव आकाश यादव सुमित पाटले रामू यादव शत्रुहन दास अभिषेक यादव प्रियांशु यादव एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments