राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आज होगी भिड़ंत,ये टीम मार सकती हैं बाजी 

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आज होगी भिड़ंत,ये टीम मार सकती हैं बाजी 

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अबतक पांच मुकाबलों खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीन मुकाबलों में जीत मिली हैं और दो में जीत मिली है. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन में अबतक पांच मैच खेले हैं.इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम को केवल 2 में जीत मिली है. राजस्थान रॉयल्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

राजस्थान रॉयल्स के घातक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सात मुकाबलों में 21.14 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 पारियों में 30.56 की औसत से 764 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

हेड टू हेड रेकॉर्ड 

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पड़ला भारी रहा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स को 14 मैच में जीत नसीब हुई हैं. तीन मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी थीं. आईपीएल 2023 के दोनों मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते थे.

ये टीम मार सकती हैं बाजी 

बता दें कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का 28वां टी20 मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत की संभावना: 60%
राजस्थान रॉयल्स की जीत की संभावना: 40%.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक और संदीप शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल.

ये भी पढ़े : केरल में वक्फ संसोधन बिल का विरोध,इन तस्वीरों से और बढ़ा विवाद






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments