वैशाख माह में कब-कौन सी एकादशी है? यहां जानें

वैशाख माह में कब-कौन सी एकादशी है? यहां जानें

 नई दिल्ली :  वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 13 अप्रैल से वैशाख माह की शुरुआत हो गई है। सनातन धर्म में इस माह को बेहद खास माना जाता है। वैशाख माह में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा होती है। साथ इस महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत को सच्चे मन से करने से साधक को पापों से छुटकारा मिलता है और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि वैशाख माह में पड़ने वाली एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

वैशाख माह 2025 एकादशी लिस्ट
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी और शुक्ल पक्ष में मोहिनी एकादशी व्रत किया जाता है।

वरूथिनी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल को शाम 04 बजकर 43 मिनट से होगी। वहीं, यह तिथि अगले दिन यानी 24 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगी। इस प्रकार वरूथिनी एकादशी 24 अप्रैल को मनाई जाएगी।

वरूथिनी एकादशी 2025 पारण टाइम 

एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर किया जाता है। ऐसे में वरूथिनी एकादशी व्रत पारण 25 अप्रैल को किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण करने का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर 08 बजकर 23 मिनट तक है।

मोहिनी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त 

वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 मई को सुबह 10 बजकर 19 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 08 मई को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में मोहिनी एकादशी व्रत 08 मई को किया जाएगा।

मोहिनी एकादशी 2025 पारण टाइम 

मोहिनी एकादशी व्रत का पारण 09 मई को सुबह 05 बजकर 34 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक कर सकते हैं। एकादशी व्रत का पारण करने के बाद श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीब लोगों में दान करें। ऐसा माना जाता है कि दान करने से साधक को व्रत का पूरा फल मिलता है।

ये भी पढ़े : कीव में स्थित भारतीय दवाई कंपनी के गोदाम पर हमला






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments