सर्व हिन्दू समाज द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली भव्य शोभायात्रा

सर्व हिन्दू समाज द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली भव्य शोभायात्रा

मुंगेली :  हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रेस्ट हाउस निकलकर दाऊपारा, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली के हृदय स्थल पड़ाव चौक, नया बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, नंदी चौक और गोल बाजार होते हुए पुनः पुराना बस स्टैंड पर समापन हुआ। शोभायात्रा में रामधुन की टोलियाँ, डीजे धुमाल, राम दरबार और हनुमान पालकी भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिले के विभिन्न स्थानों पर मंचों के माध्यम से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिससे नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।

नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला और उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा सहित वार्ड पार्षदो ने शोभायात्रा की फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि संकटमोचन भगवान हनुमान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और जिले के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो। अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि पवनपुत्र हनुमान जी का जीवन हमें अटूट भक्ति, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमें बुराइयों के विरुद्ध खड़े होने, धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश देता है। उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने कामना की कि हनुमान जन्मोत्सव का यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो और समाज में सद्भाव, समर्पण और शक्ति का संचार करे। शोभायात्रा में धूमाल की मधुर थाप पर जय हनुमान जय श्रीराम के जयघोष के साथ नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने भक्तों के साथ थिरकते हुए अपनी आस्था प्रकट की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रही। रामायण पाठ, भजन-कीर्तन व श्रद्धा भक्ति से विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके लिए एक दिन पूर्व ही श्रीराम हनुमान मंदिरों को सजाया गया था। भक्तजनों ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर बजरंगबली को चोला, सिंदूर और प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की। सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती, भंडारे हुए। मंदिर खुलने के बाद से देर रात तक श्रद्धालु मंदिर पहुंचते रहे। हनुमान जन्मोत्सव होने की वजह से मंदिरों में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। कई जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पं. क्रांति कुमार मिश्र एवं श्रद्धालुजनों द्वारा सुबह मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों में विराजमान हनुमान मंदिर में सुंदर काण्ड एवं हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात हवन किया गया। तत्पश्चात लोगो को प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान मंदिर के पास ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बिजली आफिस के पास हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया। सिटी कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर में हवन-पूजन कर विशेष पूजा-अर्चना किया गया। टीआई तेजनाथ सिंह सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किये। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के पश्चात सस्वर हनुमान चालीसा एवं हनुमान अष्टक का पाठ किया गया। पुराना बस स्टैण्ड में ठाकुरदईयां मंदिर के पास निरंजन केशरवानी उद्यान के पास बने हनुमान मंदिर में हनुमान समिति, बालानी चौक, मल्हापारा चौक, पड़ाव पारा चौक, नया बस स्टैण्ड, पुलपारा, दाऊपारा चौक, सदर बाजार, बड़ा बाजार, जनता मार्केट, एसएनजी कॉलेज के पास हनुमान मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां फल, लड्ड, पुड़ी, ठण्डा पेय पदार्थ का वितरण किया गया। ग्राम निरजाम में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर में शिव मंदिर में विराजित श्रीहनुमान जी का पूजा अर्चना कर आरती किया गया। साथ ही सुंदर मानस मंडली के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र की कथा का रसपान कराया। भक्तों को अंशु डिजिटल स्टूडियो के द्वारा हलवा पुडी का प्रसाद एवं शरबत वितरण किया। इस प्रकार श्रीहनुमान जन्मोत्सव को ग्राम निरजाम भव्य रूप से मनाया।

हिंदू धर्म में चैत्र को 12 महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में हिंदू नववर्ष, एकादशी, प्रदोष समेत चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े पर्व मनाएं जाते हैं। परंतु चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि हनुमान जी की पूजा-अर्चना को समर्पित है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक चैत्र महीने की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था, जिसके
उपलक्ष्य में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त है। यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर न केवल घरों में बल्कि देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से वीर बजरंगी की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। इस दौरान सभी एक दूसरे से गले मिलकर बधाई शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पत्रकार हत्याकांड की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को विशेष सीबीआई कोर्ट रायपुर में






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments