कांग्रेस-TMC और सपा पर बरसे CM योगी,बांग्लादेश में जो हिंदू प्रताड़ित हो रहा है या पीड़ित है, वो सभी दलित हिंदू हैं...

कांग्रेस-TMC और सपा पर बरसे CM योगी,बांग्लादेश में जो हिंदू प्रताड़ित हो रहा है या पीड़ित है, वो सभी दलित हिंदू हैं...

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून पर भड़की हिंसा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य होता है कि बंगाल वही राज्य और देश है, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था.अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है.

सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. उनके घरों से बाहर खींचकर, उनकी हत्या की गई है. ये कौन लोग हैं? ये वही दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. योगी ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता वंचित चैन से रहे. विपक्ष अव्यवस्था फैला रहा है. टीएमसी और कांग्रेस की मानसिकता दूषित है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

कांग्रेस-TMC और सपा पर बरसे CM योगी

उन्होंने कहा कि दलितों गरीबों को हमेशा वंचित रखा गया. दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझते थे. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ वंचित, गरीबों और शोषितों को मिल रहा है. विपक्ष केवल दुष्प्रचार में माहिर है. सपा, कांग्रेस नायकों का अपमान करती है. सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू प्रताड़ित हो रहा है या पीड़ित है, वो सभी दलित हिंदू हैं.

उनके पक्ष में कभी न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ही ममता बनर्जी ने आवाज उठाई है. उनके लिए आवाज केवल भाजपा ने उठाई है और भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है.

CM योगी ने इन दो किताबों का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एक पुस्तक लिखी थी. वह पुस्तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और आजादी के समय 2 महान दलित योद्धाओं के तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित थी. एक तरफ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर थे और दूसरी तरफ थे योगेंद्र नाथ मंडल. योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वे एक वर्ष भी वहां नहीं रह पाए थे. योगेंद्र नाथ मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेशी हिंदू भुगत रहे हैं.

ये भी पढ़े : वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा,मुर्शिदाबाद छोड़ने को मजबूर हुए 400 से अधिक हिंदू







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments