कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई. इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं, जबकि 5 लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई. मामला उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
मिली जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग पिकअप पर सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप सवार हादसे का शिकार हो गए. पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग निकला है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही नगर सेवा के गोताखोरों के साथ पुलिस की भी टीम रेस्क्यू में जुटी है. बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास मौजूद हैं.
ये भी पढ़े : आदिवासी कांग्रेस का अधिकार और सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

Comments