रायगढ़ / (छाल ) नवापारा : हिन्दू धर्म में हनुमान जन्मत्सव का अत्यधिक महत्व माना जाता हैं। प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती के रूप में मनाई जाती है।वही १२अप्रैल शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा(छाल) में बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया और सर्वत्र महाभंडारा का भी आयोजन किया है। वहीं हनुमान जी की चिरंजीवी माना जाता है वे त्रेता युग से लेकर अभी तक हनुमान जी अमर है ,हनुमान जी को कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए यह दिन हनुमान जी को समर्पित है साथ ही यदि कोई व्यक्ति पवित्र मन से व्रत हुआ विधि विधान से पूजा करता है, तो उसे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है ,और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
हनुमान जन्मोत्सव की खुशी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन दिन नवापारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना व सुंदर कांड का पाठ कर शाम ५ बजे जीवंत झाकी ,भव्य डीजे मधुर भजनों व आतिश बाजी के साथ हाथों में निशान ले कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्रीराम, बजरंग बली के गगन भेदी नारे लगा रहे थे । शोभायात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से निकाली गई जो नवापारा बस्ती होते हुए एसईसीएल कॉलोनी से मंदिर पहुंची।
हनुमान जन्मोत्सव के इस शुभ अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के जाने-माने गायक शशि राठिया ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया एवं श्रोता भजनों पर थिरकते नजर आए lदक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित ऋषिकेश तिवारी के सान्निध्य में शोभा यात्रा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया l शोभायात्रा में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य राजनी राठिया, जनपद पंचायत सदस्य गीताशुभम अग्रवाल, पूर्व जनपद सदस्य रोहिणी चन्द्रा, भाजपा मंडल छाल के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल , सरपंच मनोज भगत सहित गाँव के अन्य गणमान्य लोगों ने भी शोभा यात्रा में शामिल होकर भंडारे में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया l आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
ये भी पढ़े : बस्तर फूड एंड फिल्म फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन 13 अप्रैल तक

Comments